बीकानेर 09 जुलाई । अब तक132 बार रक्क्त दान कर चुके टीम सावधान इण्डिया077के अंतरराष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के द्वारा दिनाँक 09 जुलाई को अपने संकल्प जब तक जीवित हूँ जरूरत मंदों के लिए अपने शरीर से रक्क्त दान करता रहूंगा । उसी संकल्प को दोहराते हुए भदौरिया ने हरियाणा के फरीदाबाद जिले की सर्वोदय हॉस्पिटल में एक जरूरत मंद के लिए 133वीं बार रक्क्त दान कर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
बीकानेर के वरिष्ठ समाजसेवी, रक्क्त दाता के द्वारा आज जब किसी जरूरत मंद को रक्क्त दान किया जा रहा था तो उनके परिचय प्राप्त करते समय, व रक्क्त दान के क्षेत्र में मात्र58वर्स की उम्र में उनके द्वारा आज133वीं बार रक्क्त दान करने पर फरीदाबाद के इस विख्यात हॉस्पिटल के रक्क्त कोष के आलाधिकारी आदि आश्चर्य चकित हो गए और उनके द्वारा भदौरिया को स्मृति चिन्ह तथा प्रसंसा पत्र के साथ साथ भदौरिया को एक आजीवन blood donars, volaintirs caard प्रदान कर सम्मानित किया गया।