हरियाणा के फरीदाबाद से सम्मान प्राप्त करके बीकानेर लौटे ठाकुर भदौरिया का हुआ स्वागत सत्कार और सम्मान
बीकानेर 12जुलाई । श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना बीकानेर, श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स बीकानेर टीम सावधान इण्डिया077के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के द्वारा टीम सावधान इण्डिया 077के अंतर्राष्ट्रीय अध्य्क्ष, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला महा मंत्री, ओम बन्ना टाइगर फोर्स के जिला उपाद्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया जिन्होंने दिनाँक 09जुलाई 2022 को हरियाणा के एक ख्यातिप्राप्त हॉस्पिटल में एक जरूरत मंद को रक्त दान किया गया था ।
ज्ञात रहे ठाकुर भदौरिया के द्वारा 58 साल की उम्र में ये 133वीं बार रक्क्त दान था । किसी अनजान इंसान के लिए भदौरिया के द्वारा निश्वार्थ भाव से इस प्रकार की सेवा से प्रभावित होकर फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल के रक्क्त कोष विभाग के द्वारा बड़ी ही प्रसन्नता के साथ भदौरिया का होंशला बढ़ाते हुए स्मृति चिन्ह, प्रस्सति पत्र ,आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया इसी उपलब्धि के कारण आज भदौरिया के बीकानेर पहुंचने पर तीनों संस्थान के सर्व श्री छैलू सिंह भाटी, विजय सिंह खीची, अभिमन्यु सिंह, सूरज भान सिंह रूपसिंघोत, जितेंद्र सिंह भाटी, बजरंग सोनी, सलीम भाटी, अनीश बागवान, क्रांति सोनी, धन्नू सोनी, भूपेश मारू, प्रेम मामनानी, सरदार गुरु चरण सिंह, सरदार प्रदीप सिंह, ढब्बू सिंह चौहान, उदय भान सिंह भदौरिया, आनंद सिंह भदौरिया, छोटू सिंह भदौरिया, राजेन्द सिंह राजपुरोहित, गोपाल सिंह राजपुरोहित, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह पड़िहार, महेश चौधरी, सुनील सिंह पड़िहार , प्रेम सिंह भाटी के द्वारा भदौरिया को साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर,करणी सेना के जिला कार्यालय पर स्वागत व सम्मान किया गया बाद में बीदासर हाउस में भदौरिया द्वारा तमाम संगठनों का दो सब्दों का उद्बोधन कर आभार प्रकट पर इस सम्मान की बीकानेर की जनता ओर तीनों संगठनों के सम्मानित सदशयों को समर्पित कर संकल्प लिया कि मैं जब तक जिंदा हों जरूरत मंदों के लिए निश्वार्थ भाव से निर्बाध रूप से रक्क्त दान करता रहूंगा।