टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 28 जुलाई। आतंकी घटना के समय जिला प्रशासन, पुलिस, रेलवे पुलिस और क्यूआरटी का रेस्पांस टाइम व सतर्कता परखने के लिए बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो आतंकियों की ओर से यात्रियों के बंधक बनाने की सूचना देकर मॉकड्रिल की गई। इसमें दो आतंकी वेटिंग हॉल में छुपे होने की सूचना मिली।रेलवे पुलिस और क्यूआरटी व स्थानीय पुलिस ने दोनों आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन में दो यात्रियों को मामूली चोट लगी। दूसरी ओर, पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में डॉ. एलके कपिल के नेतृत्व में चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान जिला जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित बुढ़ानिया,अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ग्रामीण सुनील कुमार सीओ सिटी दीपचंद,सीओ सदर पवन भदौरिया,एसआई नवनीतसिंह,एफएसएल टीम,मेडिकल टीम,डॉग स्क्वायड, शहर के सभी थानाधिकारी,फायर ब्रिगेट टीम एवं जिला जीआरपी थानाधिकारी, आरपीएफ प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।