बीकानेर, 25 जुलाई। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुुल्क तीर्थयात्रा हेतु वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी सोमवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में निकाली गई।
जिला कलक्टर कलाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में कम्प्यूटर के जरिए लॉटरी निकाली। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओ.पी.पालीवाल ने बताया कि रेल मार्ग से यात्रा करने वाले 621 यात्रियों तथा हवाई यात्रा करने वाले 69 लोगों की लॉटरी निकाली गई। मुख्य सूची के बराबर ही प्रतीक्षा सूची भी निकाली गई।
पालीवाल ने बताया कि बीकानेर जिले से 1577 आवेदन के जरिये 2538 बुजुर्गों ने रेल के जरिये तीर्थ यात्रा की इच्छा जाहिर की थी। जबकि हवाई यात्रा के लिए 999 आवेदन के जरिये 1552 बुजुर्गों ने इच्छा जताई थी। लॉटरी की सूची https//edevasthan.rajasthan.gov.in/Forms/Home.aspx पर उपलब्ध है।
पालीवाल ने बताया कि रेल के जरिये रामेश्वरम-मदूरई,जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी- सोमनाथ, वैष्णोदेवी -अमृतसर , प्रयागराज – वाराणसी, मथुरा – वृंदावन , सम्मेद शिखर – पावापुरी , उज्जैन – ओंकारेश्वर , गंगासागर (कोलकाता) , कामाख्या (गुवाहाटी) , हरिद्वार – ऋषिकेष , बिहार – शरीफ बेलनकानी चर्च (तमिलनाडू) तथा हवाई जहाज के जरिए पशुपतिनाथ – कांठमाडू (नेपाल) की यात्रा करवाई जाएगी । यदि आवेदक की आयु 70 वर्ष से अधिक है तथा जीवनसाथी के साथ यात्रा नहीं कर रहा है तो वह अन्य व्यक्ति को सहायक के रूप में ले जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक व उसके जीवनसाथी (दोनों ) की आयु 75 वर्ष के अधिक है तो उन्हें एक सहायक ले जाने हेतु आयुक्त देवस्थान विभाग द्वारा अनुमति दी जा सकेगी ।