बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने स्थापना दिवस पर छात्राओं को डिजिटल क्लास बोर्ड किया भेंट

0
165

बीकानेर, 21 जुलाई। बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने 115वें स्थापना दिवस के मौके पर बैंक द्वारा 117 साल से बीकानेर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत श्री जैन पाठशाला सभा द्वारा संचालित श्री जैन कन्या महाविद्यालय को एक डिजिटल क्लास बोर्ड भेंट किया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री योगेश जी यादव के कुशल नेतृत्व में बीकानेर की मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक कन्हैया लाल मूँड, गंगाशहर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक मनीष भलई व जेएनवी कॉलोनी के प्रबंधक रामप्रकाश सोलंकी ने बैंक के Corporate Social Responsibility प्रोग्राम ‘अनुभूति’ के तहत यह पहल की।


स्थापना दिवस के मौके पर बैंक ऑफ बड़ोदा मुख्य शाखा से
विरेंद्र कासनिया ,अक्षय व्यास व बैंक ऑफ बड़ोदा क्षेत्रिय कार्यालय से विपणन प्रमुख जयशंकर सोनगरा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जैन पाठशाला सभा के सचिव CA मानक चंद कोचर ने बैंक को आभार ज्ञापित करते हुए दोनो ही संस्थाओं के 100 वर्षों से अधिक गौरवपूर्ण इतिहास का ज़िक्र किया।
इस अवसर पर जैन पाठशाला सभा की तरफ़ से नयनतारा छलानी, इंदु सुराणा उपाध्यक्ष, चम्पक मल सुराणा कोषाध्यक्ष, डॉ बबिता जैन सदस्य व प्रिंसिपल संध्या सक्सेना उपस्थित रहे।