बीकानेर 08 जुलाई । बीकाणा ब्लड सेवा समिति जो जरूरतमंद मरीज को ब्लड प्लेटलेट्स की मदद लगातार करती आ रही है । इसी क्रम में आज एक बोन मेरो से पीड़ित एक बहन के लिये प्लेटलेट्स की आवश्यकता हुई तो समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने कहा कि इन्द्र कुमार चाण्डक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महोदय की आज शादी की सालगिरह है और मैं प्लेटलेट्स देकर उनको आशिर्वाद देना चाहता हूँ, इस पर समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी, अध्यक्ष श्री मुकुंद ओझा, घनश्याम सारस्वत जीएस, दीपक सारस्वत और हर्षित चाण्डक ने अपनी सहमती दी तो रवि व्यास पारीक ने अपनी 39वीं SDP देकर श्री इन्द्र कुमार चाण्डक जी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं और आशिर्वाद देकर उस बहन की भी जान बचाने में सहयोग किया ।
समिति के घनश्याम सारस्वत जीएस ने कहा कि किसी भी तरह मौके पर इसी तरह से ब्लड या प्लेटलेट्स देकर उस स्मृति को और ज्यादा यादगार और खुशियों से भरा बनाना चाहिए । प्लेटलेट्स देते समय इन्द्र कुमार चाण्डक, विक्रम इछपुल्याणी, मुकुन्द ओझा, दीपक सारस्वत, घनश्याम सारस्वत जीएस और हर्षित चाण्डक साथ थे ।