बीकानेर 07 जुलाई । ब्राह्मण समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने विप्र सेना के नए दायित्व मिलने पर युवा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सारस्वत एवं महामंत्री नरेश शाकद्वीपीय एवं बीकानेर प्रभारी पवन सारस्वत का माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही विप्र सेना के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजड़ा ने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति से अवगत कराया एवं सदैव समाज के हित मे कार्य करते रहने और युवाओं को विप्र सेना से जुड़ने का आव्हान किया,इस अवसर पर सेना के भैरोसिंह राजपुरोहित, गोपाल जोशी,महादेव शर्मा,मुकेश सारस्वत, विश्वजीत स्वामी,योगेश,विमल,जयदीप,मनोज,शुशील सारस्वत आदि मौजूद रहे।