श्रीडूंगरगढ / बीकानेर 08 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ के मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक गुरुवार शाम को बिग्गा गांव में तीन सत्रों में सपन्न हुई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने पार्टी की रीति नीति के बारें में बताते हुए आगामी कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को सक्रियता से भाग लेने का आह्वान किया। मंडल प्रभारी मदनदास स्वामी ने पन्ना प्रमुख कार्यों सहित बूथ स्तर के कार्यों को पार्टी की मजबूत नींव बताते हुए पार्टी की नीतियों के बारें में बताया।
मंडल अध्यक्ष गंगाधर स्वामी ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम आगे बढ़ाया ,पूर्व मडंल अध्यक्ष विक्रम सिंह सत्तासर ने राजनैतिक प्रस्ताव के रूप में केन्द्र सरकार की लाभकारी योजनाओं और प्रदेश सरकार की विफलताओं के बारे में विस्तार से बताया । पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ और पूर्व महामंत्री वरिष्ठ लक्ष्मीनारायण सेवग ने समर्थन करते हुए भाजपा को सबसे मजबूत स्तम्भ बताकर एकसाथ पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया,महामंत्री नरेश मोट ने सबका आभार प्रगट किया इस दौरान मंत्री रूपाराम बावरी,गौरधन तावनियाँ ,दलीप पंचारिया, किशोर राजपूत, बृजलाल शर्मा,भवानी तावनियाँ, हंसराज नाथ,सुनील तावनियाँ,खिराजनाथ सिद्ध,संजय नाई, रामलाल नायक,पवन मोट,हरीश मेघवाल सहित पार्टी के कार्यकर्ता एंव जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।