भाजपा जिला मंत्री एव मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघवाल ने बताया कि 6 जुलाई को जिले के बाकी बचे हुए मंडलों में मंडल कार्यसमितियों का आयोजन किया जाएगा । इसके साथ साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर जिले के सभी मंडलों में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा ।
जिला मंत्री मेघवाल ने बताया कि मंडल स्तर पर होने वाली इन कार्यसमिति बैठकों में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्थानीय स्तर की समस्याओं पर भी चर्चा करेंगे । इन कार्यसमिति बैठकों में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किए जाएंगे तथा आंदोलनात्मक कदम उठाने के बारे में भी मंथन किया जाएगा ।