बीकानेर 26 जुलाई।. विभिन्न मार्शल आर्ट्स की नेशनल चैम्पियनशीप में मेडल जीतकर बीकानेर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी बीकानेर( पूर्व) की विधायक सुश्री सिद्धि बाईसा से कोच धनंजय सारस्वत के नेतृत्व में मिले। विधायक सिद्धि बाईसा को सभी खिलाड़ियों ने परिचय देते हुए अपनी-अपनी उपलब्धि बताई तथा प्रशिक्षण के लिए कोच धनंजय सारस्वत का आभार व्यक्त किया। विधायक सिद्धि बाईसा ने महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी को आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्वानकिडो चैम्पियनशिप में महिला वर्ग की राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान एवं ट्राफी जीतने पर बधाई दी तथा सभी खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि न्युनतम संशाधनों के उपरांत भी नेशनल लेवल पर मेडल जीतकर बीकाणे का नाम बढ़ाना गर्व की बात है। बाईसा ने प्रोत्साहन देते हुए खिलाड़ियों के हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया। बाईसा से भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्वानकिडो चैम्पियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट रुपा नाई व अनिशा बिश्नोई, क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप गोवा की गोल्ड मेडलिस्ट पूजा भाम्भु, सुधा तिवारी व अनिशा बिश्नोई, सिल्वर मेडलिस्ट योगिता स्वामी, जयश्री बांद्रा, ब्रोंज मेडलिस्ट दिव्या स्वामी व दीपा स्वामी तथा पुरुष वर्ग में नेशनल सिल्वर मेडलिस्ट हिमांशु सारस्वत तथा तरुण कुमार राठी प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।