मुंबई/ बीकानेर 17 जुलाई । बीकानेर के विद्वानों द्वारा मुंबई में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान रुद्राभिषेक मुंबई थाना नासिक रोड एस्सेल कंपनी जो कि कविता गोयल के परिवार द्वारा बनाया गया है उस मंदिर में वसंत महाराज के आचार्य में 11 ब्राह्मणों द्वारा सावन मास में रुद्रा अभिषेक तथा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का अनुष्ठान चल रहा है भगवान शिव का नित्य अनेक प्रकार से श्रृंगार प्रतिदिन हो रहा है कालीचरण ओझा द्वारा वही सायं काल में भजन संध्या बीकानेर के लोक कलाकार पंडित कालीचरण महिंद्र दामोदर नंदकिशोर दाऊ लाल मुकेश रघु जी और पंकज मानू वहीं स्थानीय कलाकार मुंबई के जा साहब धनेश्वरी राजलक्ष्मी और अन्य कलाकार आयोजन में अपनी अपनी सहभागिता दे रहे हैं।