हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम समाज द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज
बीकानेर 22 जुलाई। मुस्लिम समाज क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ रेलवे ग्राउंड में शुरू हुआ । इस बार नागौरी लोहार समाज द्वारा क्रिकेट टूर्नामनेट करवाये जा रहे प्रतियोगिता के इस अवसर पर समाज सेवी प्रदीप गोदारा नगरासर ने पहली गेंद खेलकर मैच की शुरुआत की । क्रिकेट के आयोजनकर्ता ने बताया आज टोटल 3 मैच होने जा रहे है। तैलीयान समाज , छिम्पा समाज जूनियर और भिस्ती समाज , कर्मिसर भुट्टा ओर तीसरा मैच लोहार कॉलोनी, डारान समाज के साथ मैच खेला जाएगा मैच के दौरान रेलवे ग्राउंड में काफी मात्रा में भीड़ रही।
आज इसी दौरान स्टेच पर हाजी हाजी मोहम्मद रफीक नेता बुन्दू हाजी शौकत अली इकरामुदिन लोहार अकरम भाईजी मोहम्मद सईद हैदर लोहार,शाहनवाज सय्यद,महबूब कायमख़यानी, पांचीलाल जी, धर्मा विश्नोई, हैप्पी गहलोत भवानी सिंह सोडा, मोइन खान,सहजाद अली शाहरुख खान, लोहार समाज के कप्तान रहे मोहम्मद जावेद, अब्दुल समद अब्दल वहाब, अब्दुल्लाह, अरसद डायरेक्टर यासीन इंदौरी मोहम्मद इरफान, इल्यास, मोहम्मद इसाक कुरबान थानेदार, सलमान खाती, अब्दुल कादिर, आरिफ, अज्जु, कलामत, अयुब, सकील, सोएब, खालिद, सोहेल, रहीम, जुनेद, उपस्थित रहे।