“युवा कौशल प्रोत्साहन” कार्यक्रम आयोजित
अंतराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस पर कार्यक्रम
बीकानेर| आरएलजी संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस पर संस्थान कार्यालय में युवा कौशल प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कौशल का महत्व समझाते हुए रोज़गार कार्य और उद्यमिता के बारे में निर्णय लेने में सहयोग देना है।
संस्थान महामंत्री रमेश सियोता ने कहा युवाओं को अपने कौशल को समय अनुसार निखारने का प्रयास करते रहना चाहिए | संस्थान उपाध्यक्ष नीति शर्मा ने कहा आज दुनिया में कौशल की मांग है जो कुशल होगा वही आगे बढ़ेगा।
संस्थान द्वारा युवा कौशल प्रोत्साहन के तहत सीनियर फोटोग्राफर मुबारक अहमद, इवेंट प्लानर मनीष डागा, स्वदेशी चोको आर्ट चॉकलेट कंपनी के निर्देशक अमन अग्रवाल को सम्मानित किया | जिन्होंने अपने हुनर को रोज़गार बना जीवन मे सफलता हासिल करी ।
कार्यक्रम मे उपस्थित भारतीय जनता मजदूर संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान ने कार्यक्रम की सराहना करी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र जोशी हसन खान राजेश गुप्ता खुशबू भवानी सिंह सोनू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।