शाहिद मेजर जेम्स थॉमस राउमावि में “राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम”रिमेडियेशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बीकानेर, 15 जुलाई। राजकीय शहीद मेजर जेम्स थॉमस राउमावि में “राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम “की कड़ी में रिमेडियेशन शिक्षक परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाला की प्रधानाचार्य नाजिमा अजीज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने मुख्यमंत्री जी की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में यूसीईओओ शालाओं से पधारे अध्यापकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यकर्म का संचालन यूसीयू प्रभारी श्रीमती सुमन व्यास ने किया व प्रशिक्षण श्रीमती कमलेश सुथार ने दिया। कार्यक्रम में ब्रिज रिमेडियेशन कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें सत्र पर्यंत कार्यपुस्तिका पर कार्य कैसे किया जाए शिक्षक प्रशिक्षण बेसलाइन समूह निर्माण व योगी आत्मक आंकलन की तिथियां किस प्रकार आयोजन किया जाए पर चर्चा की गई । अभीभावको के लगातार संपर्क में रहने व पीटीएम के बारे में चर्चा हुई। कार्यक्रम में सभी यूसीईओ अध्यापक श्री सुमन लता, हरीश ग्रोवर एवं सुशीला जयपाल आदि उपस्थित रहे।