बीकानेर, 26 जुलाई। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) प्रांतीय आह्वान के अनुसार आज बीकानेर जिलर की सभी तहसील पर 21 सूत्री मांग पत्र उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। मांग पत्र में मुख्य रूप से तृतीय श्रेणी अध्यापकों की स्थानांतरण ,राजस्थान के कार्मिकों के लिए समान काम समान वेतन की नीति लागू करने, पूर्व के वेतनमान में उत्पन्न विभिन्न विसंगतियों का निराकरण करने, न्यूनतम वेतन ₹26000 निर्धारित कर तृतीय एवं द्वितीय श्रेणी एवं व्याख्याताओं की वेतन विसंगतियों को दूर करने एवं व्याख्याताओं को चयनित वेतनमान का लाभ 9 ,18, 27 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर दिया जावे ।
महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति आरपीएससी सीधी भर्ती के माध्यम से की जावे एवं पूर्व में संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के स्थान पर नवीन विद्यालय महात्मा गांधी विद्यालय के रूप में खोले जाने एवं पिछली सरकार द्वारा बंद किए गए विद्यालयों से मुक्त विद्यालय खोले जाएं । यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि आज का ज्ञापन बीकानेर तहसील में अध्यक्ष अजय भाटी ,अशोक तंवर ,अनिल वर्मा के नेतृत्व में ,लूणकरणसर में प्रदेश वरिष्ठ मंत्री गुलाबनाथ योगी,प्रांतीय सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य के नेतृत्व में,नोखा/पांचू में गोवर्धन सिंह चौधरी के नेतृत्व में,कोलायत में तहशील अध्यक्ष रामरतन उपाध्याय के नेतृत्व में, खाजूवाला में तहशील अध्यक्ष सुरेश सैनी के नेतृत्व में, श्रीडूंगरगढ़ में तहशील अध्यक्ष जय प्रकाश कस्वां के नेतृत्व में दिया गया।