बीकानेर 28 जुलाई । राज्यपाल राजस्थान एवं कुलाधिपति, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय श्री कलराज मिश्र दिनांक 29जुलाई से तीन दिवसीय प्रवास पर बीकानेर पधार रहे है। बीकानेर प्रवास के दौरान कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र दिनांक 31 जुलाई तक महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंृखला में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 31 जुलाई, 2022 को प्रातः 11ः30 बजे विश्वविद्यालय परिसर में पधारने पर कुलाधिपति महोदय का स्थानीय कला एवं संस्कृति के अनुसार स्वागत किया जाएगा। कुलाधिपति महोदय के सानिध्य में मुख्य द्वार से आज़ादी के अमृत महोत्सव की शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो महाराजा सिंह सर्किल, अहिंसा पार्क होते हुए संविधान पार्क में पहुंचेगी। उक्त शोभा यात्रा के पश्चात् माननीय कुलाधिपति महोदय द्वारा परिसर में नव-निर्मित संविधान पार्क एवं आॅक्सीजन पार्क का लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पण के पश्चात नव-निर्मित आॅडिटोरियम में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर विद्यार्थियों एवं प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करेंगे तथा परिसर में सोलर पार्किग का भी शिलान्यास करेंगे। उक्त समारोह में श्री अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री, डाॅ. बी.डी कल्ला, शिक्षा मंत्री एवं श्री भंवर सिंह भाटी, ऊर्जा मंत्री उपस्थित रहेंगे।
विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री यशपाल आहूजा ने बताया कि माननीय कुलाधिपति महोदय के प्रवास कार्यक्रम को देखते हुए विश्वविद्यालय में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। साथ ही मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों एवं कार्मिकों की समिति गठित कर उन्हें अलग-अलग दायित्व सुपुर्द किये है।