बीकानेर, 28 जुलाई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 29 जुलाई शुक्रवार को बीकानेर आएंगे। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा प्रातः 11.45 बजे राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में संविधान पार्क व पारम्परिक पशु चिकित्सा पद्धतियां एवं वैकल्पिक औषधि विज्ञान केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1.10 बजे जिले के चारों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक लेंगे। सायं 5.25 बजे देशनोक के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल सायं 7 बजे रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 30 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे तथा दोपहर 12.30 बजे सुरक्षा संबंधी समीक्षा बैठक लेंगे। सायं 5.15 बजे कपिल मुनि आश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे तथा यहां से सायं 7 बजे गजनेर जाएंगे।