बीकानेर 19 जुलाई । करौली जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा करोली मुख्यालय और आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय बालक – बालिका टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की बालक टीम रही विजेता। टीम ने फाइनल में चूरू की टीम को ,ओर सेमीफाइनल में मेजबान करौली को हराया। टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विमल भाटी एवम सचिव रोशन छिम्पा ने बताया 17 से 19 जुलाई तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के चयनित बालक बालिका खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे,जो चेन्नई में 15 से 25 अगस्त को आयोजित होगी।
टीम के कोच मोहन पुनिया थे।।टेनिस बॉल क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों और कस्बे वासियों ने इस जीत पर प्रसन्नता जताई है
अध्यक्ष विमल भाटी ने बताया कि कल सुबह 20 जुलाई 2022 को टीम जीत की ट्रॉफी के साथ श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी। इस अवसर पर सुबह 9 बजे घुमचककर पर शानदार स्वागत किया जायेगा उसके बाद में मेन बाजार स्थित गांधी पार्क तक जुलूस भी निकाला जाएगा।