बीकानेर, 24 जुलाई । बॉक्सिंग के राष्ट्रीय निर्णायक,कोच एवं शिक्षा विभाग में नियुक्त शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र सिंह राठौड़ व विजेन्द्रा रंगा को निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने बॉक्सिंग खेल के मास्टर ट्रेनर के रूप में चुना है जो 26 जुलाई से 28 जुलाई तक सीकर में आयोजित रेफरी क्लीनिक में राजस्थान से आये हुए सभी शारीरिक शिक्षकों को बॉक्सिंग खेल के विषय में प्रशिक्षण देंगे।
सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही लोगों को इस नियुक्ति के बारे में पता चला वैसे वैसे विभिन्न खेल संगठनों की ओर से राठौड़ को बधाई भी देने का सिलसिला लगातार जारी है। राठौड़ बॉक्सिंग के अलावा कबड्डी कुश्ती आदि खेलों में भी निपुण है। राठौड़ की देखरेख में कई दफे बीकानेर को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल भी बॉक्सिंग में मिले हैं। खिलाड़ियों में भी राठौड़ की नियुक्ति के बाद खुशी की लहर है क्योंकि राठौड़ बिल्कुल बारीकी से खेलों के गुर सिखाते हैं। अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाअधक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव सहित बीकानेर जिला कुश्ती संगम के सचिव जगन पूनियां एवं तमाम खेल संगठनों व पहलवानों में भी खुशी की लहर है।