लायंस की सेवा गतिविधियों का आगाज़ पूरे जोश के साथ ।
बीकानेर 02 जुलाई । लायंस क्लब उड़ान, लायंस क्लब युनिवर्सल औऱ लायंस क्लब ऊर्जा ने बड़े ही जोश के साथ सत्र 2022-23 की सेवा गतिविधियों की शुरुआत वाटर कूलर भेंट कर की। क्लब सचिव कमला नैन ने बताया कि वाटर कूलर लायन निर्मला गोयल के सहयोग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुभाषपुरा में बच्चो की जरूरत को देखते हुए दिया गया। बच्चो में शाला उपस्थिति में उत्साह वर्द्धन हेतु बिस्किट व फलों का वितरण भी क्लब्स द्वारा किया गया। पूर्णिमा थानवी के अनुसार शाला में एक पँखा लायन कमला नैन के सहयोग से शाला परिसर में लगवाया जाएगा। शाला प्रधान राम लाल जी ने क्लब्स के इस कार्य के लिए भावभिनी प्रशंशा की आभार प्रकट किया।इस अवसर पर शाला के जाकिर हुसैन,विश्वजीत सिंग,सीमा जोशी, बबिता सिंह व नसरीन उपस्थित थे। शाला में आवश्यकता पर भी चर्चा की औऱ क्लब्स सदस्यों ने आगे भी सेवा के लिए अपना योगदान देने का वादा किया। सत्र के प्रथम दिवस ही क्लब्स के नए मेंबर्स का स्वागत कार्यक्रम बहुत ही उमंग के साथ चोटीवाला रेस्टोरेंट में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जमना व्यास, रविन्द्र जोशी व मंजू पारीक ने संयुक्त रूप से की इस अवसर पर रीजन चेयर पर्सन लायन उमेश थानवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आने वाले वर्ष को जोशपूर्ण कार्य करने हेतु क्लब्स टीम को प्रेरित किया तथा तीनो क्लब्स के सौहार्दपूर्ण वातावरण की प्रशंसा की। राजश्री माकड़ के अनुसार कार्यक्रम में सेवागतिविधियो की रूपरेखा बनाई गई तथा विभिन्न क्षेत्रों के कार्यो का दायित्व मेंबर्स को सौपा गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी व्यास,पूर्व अध्यक्ष ऋषिराज थानवी,आनंद व्यास, माया पारीक, रेणु जोशी,पूर्व अध्यक्ष सविता गौड़ आदि ने अपने अनुभव साँझा किये। उषा आचार्य, डॉ रजनी हर्ष, ऋतुराज, अर्चना आर थानवी, उषा अग्रवाल, नीलम आचार्य,डॉ अमीषा,अशोक जोशी सहित क्लब के सारे सदस्य उपस्थित थे। डॉ पंकज थानवी, डॉ शशि सिंगल, मीनाक्षी यादव,रविशंकर मारू,मिसेज नरूला औऱ शांति नाहटा ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। डिस्ट्रिक्ट 3233E-1 की स्पेशल सेक्रेटरी लायन अर्चना थानवी ने मंच संचालन किया।