श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 23 जुलाई। लायन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ के सरंक्षक लॉयन महावीर माली, लॉयन महेश राजोतिया के तत्वाधान में
CA लॉयन रविप्रकाश शर्मा (अध्यक्ष) एवम् लॉयन पूनमचंद जी सुथार (प्रोग्राम संयोजक) के नेतृत्व में स्थानीय बॉम्बे कॉलोनी, श्रीडूंगरगढ़ NH.11 में बने सूने पड़े गार्डन को हरा-भरा बनाने का लक्ष्य लिया गया ।
जिसमें क्लब के सभी सदस्यों के भरपूर सहयोग से बॉम्बे कॉलोनी गार्डन, श्रीडूंगरगढ़ में हरी दूब एवम् विभिन्न प्रकार के कुछ फुलवारी पेड़ -पौधो का प्रत्यारोपण किया गया और निरंतर लॉयन पूनमचंद जी सुथार के नेतृत्व में लगवाए जा रहे है ।
लॉयन पूनम जी ने बताया कि भविष्य में जरूरत के हिसाब गार्डन में और भी सुविधाएं जनहित में संस्था द्वारा मुहिया करवाई जाएगी जिससे गार्डन को सुंदर और व्यवस्थित बनाया जा सके ।
आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोगी गोविंद सुथार, राजू सुथार, राजीव श्रीवास्तव TSS एवम् संस्था के लॉयन पूनमचंद सुथार (संयोजक), लॉयन भवानी सिद्ध, लॉयन सत्यनारायण स्वामी, लॉयन हंसराज माली, लॉयन रमेश सोनी, लॉयन बनवारी ओझा आदि सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। उल्लेखनीय है कि लायन्स क्लब द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर नेत्र चिकित्सा शिविर के अलावा मानव सहायतार्थ विभिन्न शिविर लगाये जाते रहे हैं।