आचार्य श्री धर्णीधर महादेव मंदिर में जाने माने लोक कलाकार मदन जैरी का नागरिक अभिनंदन किया गया
बीकानेर 19 जुलाई । 300 वर्ष पुरानी तपोभूमि आचार्य श्री धर्णीधर महादेव मंदिर में आज मंगलवार को श्रावण माह में मंदिर में चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत आज भगवान शिव के भजनों की प्रस्तुति का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य कलाकार भारत के जाने माने लोककलाकर एवं भक्ति संगीतज्ञ मदन जैरी ने लगातार पांच गंटे भगवान शिव के भजनों की प्रस्तुति दी। तबले पर संगत जाने माने तबला वादक मनोज भादानी ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर गिरिराज व्यास, मुकेश मारवाड़ी, मन मोहन पुरोहित, रवि जोशी सहित शिव भक्त कलाकारों ने धर्णीधर महादेव मंदिर में भजनों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर लोक कलाकारों मास्टर मदन जैरी का नागरिक अभिनंदन, आचार्य श्री धर्णीधर ट्रस्ट, प्रखर परोपकार मिशन, धर्णीधर भक्त मंडल, धूमावती माता ट्रस्ट, सनातन धर्म सत्संग मंडल, सहित 51 सांस्थओ द्वारा यह आयोजन संपन्न किया गया। आयोजन में समाज सेवी राम किशन आचार्य, रामेश्वर माली, जय किशन आचार्य, नटिया महाराज, सुशील आचार्य, जितेंद्र आचार्य, अनिल आचार्य, नंद किशोर, सुरेंद्र श्रीमाली, संतोष व्यास, दर्शन व्यास, कैलाश चंद्र आचार्य सहित भारी संख्या में धर्णीधर भक्त मंडल के पदाधिकारि उपस्थित थे। नागरिक अभिनंदन कार्यकर्म में सर्व प्रथम समाजसेवी राम किशन आचार्य ने मास्टर मदन जैरी को साफा व शोल व हिमाचली टोपी व नगद राशि भेंट की ।
इस अवसर पर गिरिराज व्यास, रवि जोशी, मन मोहन पुरोहित, सहित अन्य कलाकारो का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी राजेंद्र कुमार व्यास का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। व्यास को हिमाचली टोपी व शोल जितेंद्र कुमार आचार्य ने भेट किया। इस अवसर पर अपना उदगार व्यक्त करते हुए लोक कलाकार मदन जैरी ने कहा की मैं धर्णीधर महादेव का परम भक्त हूँ मेरा धर्णीधर मंदिर में नागरिक अभिनंदन होना मेरे लिए गर्व की बात हैं। कार्यक्रम में समाज सेवी राम किशन आचार्य ने कहा की बीकानेर में मास्टर मदन जैरी जैसे अद्भुत व्यक्ति बहुत कम
हैं जो की शिव भक्त, होली के रसिया व विजिया के प्रेमी भी हैं। कार्यक्रम का संचालन सुशील आचार्य ने किया और इस अवसर अभिषेक व पूजन का आयोजन भी किया गया।