बीकानेर 22 जुलाई । वार्ड नं 25 के निवासियों ने पानी की टंकी की मांग को लेकर पार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलजी के नेतृत्व में जिला कलक्टर से मिले। वार्डवासियों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पीएचईडी वार्ड के छोटा रानीसर क्षेत्र में पानी टंकी बनाने हेतु सिद्धांततः सहमत है, उनको टंकी हेतु भूमि यूआईटी से उपलब्ध करवानी है।
इसी तरह वार्ड में यूआईटी भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने की मांग भी कलक्टर के समक्ष रखी गई।
कलक्टर ने वार्डवासियों की दोनों मांग पर आश्वासन दिया कि जल्द दोनों प्रकरणों में कार्यवाही की जाएगी।
आरयूआईडीपी द्वारा गंगाशहर जोन में करवाए जा रहे सीवरेज कार्य को लेकर वार्ड नंबर 25 के बाशिंदों ने आज 25 के बाशिंदों ने आज पवनपुरी में एक्सईएन ऑफिस के सामने पार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलजी के नेतृत्व में धरना दिया।
वार्डवासियों ने एक्शन को अवगत करवाया कि सीवर ठेकेदार कंपनी अपनी मनमानी से काम कर रही है और लोगों से दुर्व्यवहार करती है। गुणवत्ता के काम का कहने पर इसके कर्मचारी धौंस और दादागिरी करते हैं।
वार्डवासियों का कहना था कि कंपनी ने भेदभाव पूर्ण नीति से कार्य करते हुए वार्ड नं 25 में जानबूझकर कार्य रोक रखा है। ये सरकार और कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ़ नकारात्मक माहौल बना दे हैं।
कार्य की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए वार्ड के लोगों में बताया कि कंपनी का कार्य मापदंडों के अनुरूप नहीं है। खासकर सीवर हाउस कनेक्शन बेहद घटिया क्वालिटी के हो रहे हैं। प्रयुक्त की जा रही सामग्री स्तरीय नहीं है।
एक्सईएन ने कंपनी के कार्मिकों को बुलाकर तत्परता से कार्य शुरू करने और आमजन के साथ व्यवहार रखते हुए गुणवत्ता से कार्य समयबद्ध करने के निर्देश दिए।