विप्र सेना स्थापना दिवस 19 जुलाई 2022 को सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन
बीकानेर, 16 जुलाई । विप्र सेना बीकानेर शहर कार्यकारणी की बैठक बीकानेर संभाग कार्यालय मुरलीधर कॉलोनी में संपन हुई।
विप्र सेना बीकानेर प्रभारी पवन कुमार सारस्वत ने बताया कि 19 जुलाई को पूरे भारत वर्ष में विप्र सेना के स्थापना दिवस पर लाखों कार्यकताओं व समाज बंधुओ द्वारा बड़ी उमंग व उत्साह के साथ मनाएंगे। इस सांखला में विप्र सेना बीकानेर शहर व विप्र सेना बीकानेर संभाग द्वारा बीकानेर डूडी पेट्रोल पंप स्थित राम मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया है जिसमे मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री श्री 108 सरजुदास जी महाराज होगे व अतिथि के रूप में विप्र रत्न बीकानेर नगर निगम अधीक्षण अभियंता ललित जी ओझा व जलदाय विभाग बीकानेर अधीक्षण अभियंता राजेश जी राजपुरोहित होगे। बैठक में विप्र सेना संभाग अध्यक्ष हरि गोपाल जी शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोपाल जोशी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रजनीकांत सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष जय नारायण उपाध्याय, बीकानेर जिलाध्यक्ष गणेश पानेचा,महादेव उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ रविन्द्र जाजड़ा,यूवा प्रकोष्ठ शहर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत,महामंत्री युवा प्रकोष्ठ नरेश शाकद्वीपीय, नरेश मोट आजाद,यूवा महिला प्रकोष्ठ किरण उपाध्याय आदि ने भी अपने विचार रखे।