बीकानेर, 05 जुलाई । तन में शांति, मन में शांति, परिवार में शांति, समाज में शांति, संघ में शांति व पूरे विश्व में शांति का प्रवाह हो इसी उद्देश्य से श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में मंगलवार सुबह शांतिकारम महापूजन आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी महाराज की आज्ञानुवृर्तिनी साध्वी सौम्यप्रभाश्रीजी महाराज की निश्रा में अरुण भाई विधिकार वालों ने विधिपूर्वक पूजन किया गया। इस दौरान रौनक व रोहित कोचर ने भजन-संगीत की प्रस्तुति दी। आयोजन से जुड़े जितेन्द्र कोचर ने बताया कि मंगलवार सुबह हुई शांतिकारम महापूजन के लाभार्थी सुरेन्द्र कुमार, सौरभ कोचर रहे।
चातुर्मासिक आयोजन के मुख्य लाभार्थी सुरेन्द्र जैन बद्धाणी ने बताया कि चातुर्मासिक मंगल प्रवेश कल 6 जुलाई बुधवार प्रात: 8:30 बजे गोगागेट स्थित गौड़ी पाश्र्वनाथजी के मंदिर से विभिन्न मोहल्लों से होते हुए कोचरों के चौक में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित होगा। प्रवचन के पश्चात् मूलचन्दजी पुष्पादेवी सुरेन्द्र बद्धाणी परिवार की ओर से साधार्मिक वात्सल्य का आयोजन होगा। इससे पूर्व प्रात: नवकारसी का आयोजन रोशनलाल सुरेन्द्र कुमार कोचर परिवार की ओर से होगा।
श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्री संघ के अध्यक्ष रिखबचंद सिरोहिया ने बताया कि साध्वीश्री सौम्यप्रभाजी के साथ साध्वीश्री सौम्यदर्शनाजी (बीकानेर कोचर कुलदीपिका), साध्वीश्री अक्षयदर्शनाजी व साध्वीश्री परमदर्शनाजी का चातुर्मासिक प्रवेश होगा। संघ मंत्री विजय कुमार कोचर ने बताया कि चातुर्मासिक मंगल प्रवेश की तैयारियों पूर्ण हो चुकी है। सकल जैन समाज में चातुर्मास में साध्वीवृंद की अमृतवाणी के प्रति उत्साह है। कोचर ने बताया कि रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में चातुर्मास में नित्य प्रवचन के साथ स्वाध्याय का अध्ययन भी होगा।