शहर भाजपा ने शुक्रवार के बीकानेर बंद को दिया पूर्ण समर्थन
पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजारों और विभिन्न मंडल क्षेत्रों में घूमकर प्रतिष्ठानों को करवाया बन्द
बीकानेर, 01 जुलाई । उदयपुर के जघन्य कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल और बीकानेर टेलरिंग एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को बीकानेर बंद के आह्वान का भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर इकाई ने पूर्ण समर्थन किया । शुक्रवार सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजारों और मंडलवार विभिन्न स्थानों पर घूमकर दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का शांतिपूर्ण आग्रह किया जिसका दुकानदारों ने भी समर्थन करते हुए अपनी दुकानें बंद रखी ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर सर्किल, बोथरा कॉम्प्लेक्स, व्यास कॉलोनी, सार्दुल सिंह सर्किल, केईएम रोड, कोटगेट, स्टेशन रोड, तोलियासर भैरूंजी गली, जैन मार्केट इत्यादि मुख्य बाजार क्षेत्रों में पैदल घूमकर दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया और सभी से आतंकवादी और तालिबानी स्वरूप वाले इस हृदय विदारक हत्याकांड का एक स्वर में सामूहिक विरोध करने की बात कही।
जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि राज्य सरकार और उदयपुर जिला प्रशासन अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं अन्यथा उन्मादियों द्वारा किये गए ऐसे कुकृत्य को रोका जा सकता था।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि उदयपुर की घटना अत्यंत निंदनीय और अमानवीय है तथा देश-प्रदेश की आम जनता में इस घटना को लेकर भयंकर आक्रोश है।
शुक्रवार को मुख्य बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवाने वाली टोली में भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के साथ पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, भगवान सिंह मेड़तिया, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, पूर्व जिला मंत्री दीपक पारीक, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया, अजय खत्री, अभय पारीक, मुकेश ओझा, दिनेश महात्मा, विजय उपाध्याय, पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी, विक्रम सिंह राजपुरोहित, मनोज पुरोहित, रामकुमार व्यास, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, शिव मेघवाल,राजकुमार कच्छावा, सोहन सिंह पडिहार, हेमंत कच्छावा, मदन गोपाल सोनी, जितेन्द्र सिंह बिदावत, उस्मान खलीफा, इमरान समेजा, भारती अरोड़ा, भगवती स्वामी आदि कार्यकर्ता साथ रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बंद का आह्वान करने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए आतंकवादी हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की ।
पार्षद किशोर आचार्य के नेतृत्व में घनश्याम कच्छावा, संजी गोयल इत्यादि कार्यकर्ताओं ने पुराना शहर क्षेत्र में बड़ा बाजार, घूमचक्कर और अन्य क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवाए।
मुक्ता प्रसाद क्षेत्र में जिला मंत्री कौशल शर्मा, मुक्ता प्रसाद मंडल संयोजक कपिल शर्मा, मनीष श्रीमाली, तेजेंद्र गिल, चतर सिंह चौहान इत्यादि कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद करवाकर बीकानेर बंद में पूर्ण सहयोग किया ।