बीकानेर 19 जुलाई । सन् 1857 की क्रांति के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद मंगल पांडे की 195 वीं जयंती के अवसर पर नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उनकी जयंती पर एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर लगाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग ने बताया कि कोटगेट स्थित यादव नेत्र क्लिनिक में डॉ. एल.डी.यादव ने 32 मरीजों का कम्प्यूटरीकृत मशीनों द्वारा जांच की जिसमें 6 मरीजों में दृष्टिदोष पाया गया जिसको उनके चश्मा नम्बर सहित नि:शुल्क चश्मे वितरण किए। शिविर से पूर्व शहीद मंगल पांडे को पुष्प श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनके बलिदान का स्मरण किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष शंकर सेवग ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 1857 की क्रांति के प्रथम महानायक बने अंग्रेजी सेना को मंगल पांडे लोहा लेना पड़ा। इस अवसर पर पवन खजांची, ज्योति मोहिल, झंवरलाल, अर्जुन, शिवरतन, प्रणय, ऋतूध्वज ने उनके बलिदान का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।