बीकानेर, 26 जुलाई। मंगलवार 26 जुलाई को शाला में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नाजिमा अजीज ने की। मुख्य अतिथि शहीद मेजर जेम्स थॉमस के अग्रज भ्राता राजू थॉमस रहे जो की विद्यालय के लिए बहुत ही गौरव का विषय है।
एनसीसी के छात्रों द्वारा प्रधानाचार्य और राजू थॉमस को पायलटिंग के द्वारा मंच तक पहुंचाया गया । कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी मनिता रेवाड़ व्याख्याता इतिहास ने किया। प्रधानाचार्य व राजू थॉमस ने शेवत पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद मेजर जेम्स थॉमस को श्रद्धांजलि दी। ठीक 11:11 पर शाला में उपस्थित सभी सदस्यों एवं बच्चों एवं स्टाफ गण ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमन किया , मनिता रेवाड़ ने बीकानेर के वीर शहीदों का परिचय दिया। प्रधानाचार्य महोदय ने छात्रों को प्रेरणास्पद उद्बोधन करते हुए शहीदों को नमन किया। राजू थॉमस ने भी छात्रों को उनके मूल कर्तव्य का पालन करने की प्रेरणा दी। तत्पश्चात शाला प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद भाषण दिया छात्रों को कारगिल युद्ध की वीरता की गाथा सुनाई। समस्त छात्रों व स्टाफ सदस्यों ने वीर शहीदों को पुष्पांजलि दी वह कार्यक्रम समाप्त किया।