बीकानेर 25 जुलाई । शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति बीकानेर द्वारा आयोजित प्रतिभा पुरस्कार व छात्रवृत्ति वितरण समारोह जिसमें बीकानेर, नागौर, चूरु, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिला एवं फतेहपुर के शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के छात्रों को छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है । उच्च शिक्षा समिति के संयोजक श्री महेश भोजक के अनुसार इस बार सीबीएसई कक्षा 10 का परिणाम देर से घोषित होने के कारण आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2022 कर दी गई है ।
समिति के आर के शर्मा अनुसार समिति का यह चतुर्थ वर्ष है जिसमें शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली बच्चे जो कक्षा 10 में 90% या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं का चयन कर 35-35 हजार की छात्रवृत्ति दी जाती है एवं 10 विद्यार्थियों को मेरिट के अनुसार प्रत्येक को 2500.00 रू की राशि प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में दी जाती है ।
पात्र विद्यार्थी उच्च शिक्षा समिति बीकानेर के संयोजक महेश भोजक 9414 0 01801 एवं आर के शर्मा 94141399050 पर संपर्क कर सकते हैं ।