मुख्यमंत्री ओर शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए खुशियां व्यक्त की गई शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग केडर रिव्यू की स्वीकृति जारी साथ ही वर्ष में 2 बार पदोन्नति के अवसर की घोषणा शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने मनाया जश्न
बीकानेर 25-7-2022 सोमवार राजस्थान सरकार द्वारा वित्त विभाग की स्वीकृति के तहत शिक्षा विभाग (प्रारंभिक एवं माध्यमिक) में मंत्रालयिक संवर्ग केडर रिव्यू कर पदों को जारी किया गया है जिसके अनुसार निम्नलिखित पदों में वृद्धि की गई है।
संस्थापन अधिकारी-230 पद
प्रशासनिक अधिकारी -697
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 1799
सहायक प्रशासनिक अधिकारी -1864
वरिष्ठ सहायक -40
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर द्वारा लगातार पदों की स्वीकृति हेतु किए गए प्रयास सफल हुए।
अब कार्मिकों_को साल में दो बार मिलेंगे पदोन्नति के अवसर, विभागीय पदोन्नति समिति की साल में दो बार हो सकेगी बैठक, नियमित DPC पश्चात रिक्त पदों को भरने के लिए रिव्यू DPC, सभी सेवाओं में पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों पर यदि नियमित DPC 30 सितंबर से पूर्व हो जाती है, DPC के पश्चात किसी पद/संवर्ग के 15 प्रतिशत से अधिक पद 31 दिसम्बर तक रिक्त हो जाते हैं, तो ऐसे पदों को भरने के लिए DPC अनुशंसाओं का रिव्यू किया जा सकेगा , आज माननीय मुख्यमंत्री जी की इस घोषणा का आभार व्यक्त करते हुए सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ द्वारा लंबे समय से माँग की जा रही थी।
संध के संस्थापक मदनमोहन व्यास, प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास,प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य, प्रदेश परामर्शक विष्णु दत्त पुरोहित, प्रदेश महामंत्री गिरीराज हर्ष, ओम विश्नोई, नवरतन जोशी मनीष शर्मा अविकान्त पुरोहित प्रवीण गहलोत रविन्द्र पुरोहित अब्बास अली महेश रंगा सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया है। साथ ही निदेशक महोदय से मांग की है कि स्वीकृति के अनुसार पदों को जारी कर पदोन्नति हेतु समय बद्ध डीपीसी आयोजित की जावे सभी पदों को भरा जाए ।
गिरजा शंकर आचार्य
प्रदेशाध्यक्ष
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर