सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी के सानिध्य में मालू भवन में तपअनुमोदना का हुआ कार्यक्रम
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 25 जुलाई। तपस्वी भाई विनोद छाजेड़ तथा महेन्द्र मालू 9 की तपस्या लेकर मालू भवन में उपस्थित हुए । तप की अनुमोदना में साध्वी वृंद ने गीत प्रस्तुत किया व साध्वी चरितार्थ प्रभा ने तप की महिमा बताते हुए कहा कि तप संसार सागर से तरने का अनुपम उपहार है , तप भाव शुद्धि का द्वार है जिस का मनोबल मजबूत होता है वही व्यक्ति तब के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं।
तपस्वी भाई के तप की अनुमोदना में तेरापंथ सभा के मंत्री पवन जी सेठिया , महिला मंडल की मंत्री मंजू झाबक, युवक परिषद किशोर मंडल से विवेक भंसाली , जे पी .एल की टीम से सुमित बरडिया व मधु , हीरा छाजेड़, कविता छाजेड़ आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। तपस्या के प्रोग्राम का सफल संचालन मंडल उपाध्यक्ष मधु झाबक ने किया। तेरापंथ महिला मंडल के अध्यक्ष मंजू जी बोथरा व सभी सभा संस्थाओं ने तपस्वी भाइयों का सम्मान किया।