श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर 10 जुलाई। श्रीडूंगरगढ़ मै ईद उल अजहा की नमाज मस्जिद इमाम फजले हक ने 7:30 बजे अदा कराई । इस मौके पर नमाज के बाद देश के लिए अमन चेन दूआ मांगी । बडी संख्या मुस्लिम समाज ने नमाज अदा की व गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। ईदगाह के बाहर बच्चों ने खिलोने खरीदे तथा खाने पिने की चीजे खाई। तेलियाँन मस्जिद के इमाम इस्माल नूरी 7 :45 नमाज अदा कराई। पुलिस प्रशासन का पूरा जाब्ता रहा ।
पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता लकी अहसान छींपा तथा असगर अली भाटी ने जानकारी दी।
तोलाराम मारू श्री डूंगरगढ़