निशुल्क ज्योतिष एवं हस्तरेखा शिविर का उद्घाटन गो भक्त मांगीलाल बोथरा के कर कमलों से हुआ। तोलाराम मारू
श्रीडूंगरगढ़/ बीकानेर, 04 जुलाई। युवा ज्योतिषज्ञ विशेषज्ञ पंडित रामदेव उपाध्याय द्वारा आयोजित दो दिवसीय निशुल्क ज्योतिष शिविर का उद्घाटन आज सवा बारह बजे हायर सेकेण्डरी स्कूल रोड पर स्थित उनके कार्यालय में वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ हुआ। उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता श्री मांगीलाल बोथरा अंजू पारख कपिला स्वामी के हाथों हुआ। मांगीलाल बोथरा द्वारा अधि गायों के लिए गौ शाला में समय समय पर सहयोग किया जाता है। इस अवसर पर नगरपालिका प्रति पक्ष नेता अंजू पारख मनोज पारख अणुव्रत समिति के सत्यनारायण स्वामी विश्वहिंदू परिषद के भंवरलाल दूगड़ रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूगरगढ के अध्यक्ष तोलाराम मारू रतनलाल पुगलिया जीवन बीमा के प्रबंधक तरूण शर्मा डा चेतन स्वामी तथा नगर की l
सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता व गणमान्य जन एवं पत्रकार इस आयोजन में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि दो दिनों तक पंडित उपाध्याय ज्योतिषीय जिज्ञासाओं, कुंडली मिलान, हस्त रेखा के फलित तथा अन्य घरेलू बाधाओं का उपचार निशुल्क करेंगे। इस तरह का नवाचार शहर में पहली दफा हुआ है। पंडित रामदेव प्रसिद्ध ज्योतिषज्ञ रेंवत महाराज के पौत्र तथा पंडित देवीलाल उपाध्याय के पुत्र हैं।