श्री पीपा क्षत्रिय समाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन
बीकानेर 28 जुलाई । श्री पीपा क्षत्रिय समाज टी -20 प्रीमियर लीग का उदघाटन आज सादुल क्लब मैदान पर हुआ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने बताया कि श्री पीपा क्षत्रिय समाज बीकानेर के अध्यक्ष सीता राम कच्छावा ने बल्लेबाजी कर प्रीमियर लीग का उदघाटन किया।
उपाध्यक्ष निर्मल दैया ने बताया कि इस अवसर पर श्री पीपा जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार सोलंकी, अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा बीकानेर के अध्यक्ष रामचंद्र टाक, तथा समाजसेवी भंवरलाल बडगुजर,ओम प्रकाश भैया ,मुरली मनोहर पवार, अजय पवार, एस.राज कच्छावा ,पूनम चंद सोलंकी, दिनेश दैयाआदि उपस्थित थे।
सचिव मूलचंद कच्छावा ने बताया कि,बारिश के कारण आज कोई मैच नहीँ हो सका। शुक्रवार को 15-15 ओवर के 4 मैच खेले जाएंगे।