बीकानेर 29 जुलाई । हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर हनुमान वाटिका उदयरामसर रोड़ पर श्री मुरली मनोहर गोचर सरंक्षण समिति की बैठक व प्रसाद का आयोजन हुवा। देवकिशन गहलोत ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को ग़ोचर के प्रति जागरूक करना है। नंद किशोर व अशोक ने गोचर भूमि से जुड़े सभी साथियों का स्वागत किया। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये जिसमे गोचर भूमि को हराभरा करना प्रमुख कार्य है। पिछले साल भीनासर गोचर भूमि में लगभग 5000 पौधे लगायें गये। 2000 पेड़ हेतु कई सामाजिक संगठन, भामाशाह व स्थानीय लोगो ने सहयोग किया। साथ ही अकेले त्रिलोकी कल्ला द्वारा गोचर भूमि पर 3000 से अधिक पौधे लगाये गये। और इस बार आप के द्वारा भीनासर पुलिस चौकी से मुरली मनोहर धोरे तक 80 बीघा गोचर भूमि पर 7000 के आस पास पौधे लगाये जा रहे है कल्ला जी द्वारा की गई 10,000 पौधे लगाने की घोषणा मात्र 2 साल में पूरा करना अपने आप मे बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए 2 महीने से कार्य जोर शोर से चल रहा है। पेड़ो में ड्रीप से पानी हेतु टंकी निर्माण का कार्य भी आपके द्वारा बहुत तेजी से करवाया जा रहा है। भीनासर गोचर भूमि के उपाध्यक्ष शिव गहलोत ने कहा कि त्रिलोकी कल्ला निस्वार्थ भाव से गोचर भूमि को हराभरा करने में पूरी निष्ठा से लगे हुवे है।
गोचर सरंक्षण समिति के मंत्री हरीश गहलोत ने कहा कि
आज कल देशी गाय पालना घाटे का सौदा हो जाने के कारण आम आदमी गौ पालन नही कर पाता। अतः
श्री मुरली मनोहर गोचर सरंक्षण समिति यह निरंतर प्रर्यास कर रही है कि हर व्यक्ति अपने घर मे एक गाय का पालन जरूर करे। समिति गोचर भूमि में चारा उत्पादन करेंगी साथ ही गौपालकों 12 महीने हरा घास उपलब्ध करवायेगी। इस प्रयास से न केवल गोचर हरि भरी होगी साथ ही गौपालकों की आय भी बढ़ेगी। आम आदमी भी अपने घर मे गाय रख सकेगा। मनोज भाटी ने गोचर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के इस महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जुड़ने का आहवान किया।