शनिवार को पंचगव्य से होगा हनुमान जी का अभिषेक
बीकानेर, 22 जुलाई। शास्त्री नगर स्थित डुप्लेक्स कॉलोनी में इन दिनों भक्ति की बहार छाई हुई है जहां सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कार्य चल रहा है ! श्री वीर हनुमान वाटिका समिति की सचिव छाया गुप्ता ने बताया कि श्री वीर हनुमान मंदिर में पुजारी आसू महाराज के सानिध्य में तथा पंडित अरुणकृष्ण व्यास के आचार्यत्व में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है।
इस कार्य में धर्म परायण महिलाएं सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक नित्य कर्म से उत्साह के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रही है! सचिव छाया गुप्ता ने बताया कि मंदिर में शनिवार सुबह 10:00 बजे पंचगव्य से हनुमान जी का अभिषेक समिति के डॉ.राकेश गुप्ता , सचिन गुप्ता, डॉ.आरपी गुप्ता, कुणाल कोचर सहित गणमान्य जनों द्वारा किया जाएगा।