एपेक्स स्थापना दिवस के तृतिय दिवस का कार्यक्रम
श्वानों में रेबीज टीकाकरण का कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न
आयोजक-महावीर इंटरनेशनल ,बीकानेर केंद्र
महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर केंद्र एवं वेटरनेरी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एपेक्स स्थापना दिवस के अवसर पर 6 जुलाई 2022 को वेटेरीनरी विश्वविद्यालय क्लिनिक में श्वानों में रेबीज(हिडकाव) से बचाव का टीकाकरण सम्पन
बीकानेर , 06 जुलाई । 06 जुलाई को विश्व जूनोटिक डे( World Zonotic Day) के अवसर पर यह आयोजन संस्था के अध्यक्ष जयचन्दलाल डागा की विशेष उपस्थिति में किया गया।
रेबीज मनुष्य एवं जानवरों में होने वाली एक ऐसी घातक वायरल बीमारी है जिसका कि होने के बाद ईलाज असम्भव है एवं मृत्यु से बचाव भी असम्भव है लेकिन बीमारी से पूर्व ही बचाव के टीकाकरण से ही बीमारी से बचा जा सकता है। यह बीमारी वैसे तो किसी भी जानवर मे हो सकती है लेकिन ज्यादातर यह रेबीज की बीमारी से ग्रसित कुत्तों के काटने से होती है। सम्भवतः बीकानेर में इस बीमारी की दर अन्य जगहों की तुलना मे सबसे अधिक हैं। अध्यक्ष जयचन्दलाल डागा की अध्यक्षता में संस्था के पूर्व अध्यक्ष चम्पालाल डागा,पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, सोजन्यदाता नरेन्द्र सुराणा, एपेक्स गवर्निंग काउंसिल के सदस्य संतोष बांठिया, संतोष जैन कार्यक्रम के प्रेरक डॉ जे.एस. मेहता, शिखरचंद सुराणा, सुरेश गुप्ता, प्रवीण मित्तल, विनोद जी बांठिया, सचिव हेमन्त कुमार सिंगी ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
वेटरनेरी कॉलेज के वाईस चांसलर श्री एस. के.गर्ग की गरिमामयी उपस्तिथि में टीकाकरण का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। बड़ी संख्या में लोग अपने पालतू श्वानों को लेकर शिविर स्थल पर पधारे।
टीकाकरण प्रारम्भ के पश्चात वेटरनेरी कॉलेज के सभागार में सभा का आयोजन किया गया। सभा का संयोजन करते हुए कार्यक्रम के प्रेरक डॉ जे.एस. मेहता ने महावीर इंटरनेशनल के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए आज के कार्यक्रम आयोजन की आवश्यकता क्यों महसूस की गई इस पर प्रकाश डाला। कॉलेज के वाईस चांसलर श्री एस. के.गर्ग ने पशुओ की दवा,देखरेख पर प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत किया।
पूर्व महापौर श्री नारायण जी चोपड़ा ने शहरी क्षेत्रों में श्वानों की समस्या निवारण हेतु निवेदन किया।
डॉ ए. पी.सिंह हेड मेडिसिन डिपार्टमेंट एवं डॉ प्रवीण बिश्नोई इंचार्ज वेटेरनरी क्लिनिक ने अपने विचार रखे।