बीकानेर 29 जुलाई । लखासर पटवार मंडल को सूडसर उप तहसील में शामिल किए जाने के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन आज पांचवे दिन भी जारी रहा। एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री डूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और प्रशासनिक कार्यवाही की अपील की। ज्ञापित किया की राजस्व क्षेत्र के लखासर, गजपुरा , समंदसर,मानकसर,बिंझासर ,राजपुरा , लोडेरा,बेनिसर, भोजास इन गांवों को नवीन सृजित उप तहसील सूडसर में शामिल न करके डूंगरगढ़ तहसील में ही रखा जाए ।
प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया की इन क्षेत्रों के ग्रामीण मांगो को लेकर पिछले पांच दिनों से लखासर बस स्टेंड पर धरना दिए हैं । पूर्व में भी कई बार ज्ञापन और शिष्ट भेट का कोई प्रतिफल नही मिला है इसलिए इसी मुद्दे को लेकर रविवार को एक महारैली का आयोजन करेंगे तथा चेताया की सोमवार को उपखंड कार्यालय का घेराव करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व अध्यक्ष डूंगर कॉलेज मांगीलाल गोदारा, गौर्धन खिलेरी, नानुराम नैण, खियाराम गोदारा, मुलचन्द शर्मा साथ रहे।
गौरतलब है कि क्षेत्र की समस्या को लेकर सभी एक सुर में विरोध कर रहे हैं तथा आस पास के ग्रामीणों का संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हो थे धरने में सभी का पूरा सहयोग मिल रहा है। धरने में आज पांचवे दिन ये प्रमुख रहे मौजूद पूर्व सरपंच पोमाराम नायक, महेंद्र सिंह लखासर, उत्तमनाथ सिद्ध, सज्जन सिंह, राजू सिंह भोजास, राजू राम शर्मा, सिताराम गोदारा , चतराराम गोदारा, भीखाराम खिलेरी आदि।