बीकानेर, 05 जुलाई। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.रामविलास पासवान की जयंति मंगलवार को सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। लोजपा जिलाध्यक्ष रमजान मुगल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर तुलसी कुटीर गौशाला परिसर में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में स्व.रामविलास पासवान के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन कर अर्पित किये तथा गौशाला में गायों को गुड और हरा चारा खिलाया गया।
श्रद्धाजंलि सभा में रमजान मुगल ने कहा कि स्व.रामविलास पासवान ने अपने पूरे राजनीति जीवनकाल में गरीबों,दलितों और शोषित वर्ग के लिये संघर्ष किया। वहीं लोजपा के प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार ने स्व.रामविलास पासवान के साथ जुड़ी अपनी स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पित रहे स्व.पासवान ने राजनीति के सिद्धांतों को नयी दिशा दी और बीकानेर से उनका गहरा जुड़ाव था। पार्टी के कार्यकर्ताओं को वह अपने परिवार का सदस्य मानते थे। इस मौके पर लोजपा जिला प्रवक्ता कुलदीप तोमर, तारिक अहमद ,राजकुमार खडगावत,सरदार जोगेंद्र सिंह,रवि गहलोत,लक्ष्मण सिंह पंवार,भंवर सिंह,गजराज जोशी समेत बड़ी तादाद में लोजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने स्व.रामविलास पासवान को श्रद्धासुमन अपिर्त कर देश में शांति और सद्भावना कायम करने का संकल्प लिया।