बीकानेर, 02 जुलाई। नोखा रोड भीनासर स्थित अर्हम इंग्लिश एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय समर कैंप के ग्रांड फिनाले के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ समारोह में समाजसेविका डॉक्टर अर्पिता गुप्ता ने अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन देते हुए कहा की विद्यार्थियों की चहुंमुखी प्रतिभाओं के लिए विभिन्न तरह के आयोजनों का होना आवश्यक होता है l अर्ह इंग्लिश एकेडमी ने इस क्षेत्र में हमेशा अपनी नई उड़ान भरी है l
अर्ह इंग्लिश एकेडमी के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं की अलग-अलग मेधाओ को देखकर हमें भी अपना बचपन याद आ गया हैl विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाकर समाज में शिक्षा जगत के माहौल में नई अलख जगाई है l कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर सुनील रामावत ने करते हुए कहा कि अलग-अलग मेधाओं के द्वारा हम अपने जीवन को एक नई पहचान दे सकते हैं आज विद्यार्थियों ने ना केवल अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है बल्कि अपने अंदर बुलंद हौसलों को भी प्रदर्शित किया है l संस्था निदेशिका श्रीमती रमा डागा ने मंगलाचरण करते हुए मां सरस्वती से विद्यार्थियों में नित नई प्रतिभाओं के विकास की मंगल कामनाओं की दुआ की l
विद्यालय के सचिव सुरेंद्र डागा ने कहा कि अलग पहचान देने के लिए नए मार्ग को प्रशस्त करना होता है अर्हम इंग्लिश अकैडमी हमेशा समाज के हर तबके के साथ खड़ा होकर विद्यार्थियों के जज्बे को नया आयाम प्रदान करती आई है l विद्यार्थियों ने कक्षा 5 ,8, 10 एवं 12 में सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त करके आज जो सम्मान प्राप्त किया है वह सम्मान उनके उज्जवल भविष्य का प्रतीक है l कार्यक्रम का कुशल संचालन विनय हर्ष ने किया l आपने कैंप की महत्ता बताते हुए विभिन्न विद्याओं में सम्मिलित विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन भी करवाया l आपने बताया की बीकानेर की नामचीन शिक्षकों की टीम द्वारा इस कैंप में प्रशिक्षण दिया गया l संस्था प्रधान नेहा आचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी बोर्ड के कक्षाओं में सर्वोपरि स्थान प्राप्तकर्ता एवं कैंप में प्रशिक्षण के दौरान उच्च स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया l