बीकानेर 25 जुलाई । आज राष्टीय पंजाबी महासभा की कार्यकारणी की मीटिंग अध्यक्ष श्री सतीश कुमार खत्री के घर पवनपुरि मे रखी गई,
सभी ने एक मत से सहमति दी की समाज को एक सामुदायिक भवन की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार से मांग की जाए, इस पर सब ने एक मत से स्वीकृति प्रदान की । मीटिंग मे जयकिशन गोम्बर, जगदीश मदान, नरेंद्र कुमार खत्री, नरेंद्र पहुजा, उमेश झमब्, समाज की मीटिंग मे शेखर खत्री आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।