बीकानेर, 28 जुलाई। उरमूल डेयरी कार्यालय सभा कक्ष में डेयरी अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ की अध्यक्षता में उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमेटेड बीकानेर की 215 वीं संचालक मण्डल बैठक का आयोजन किया गया। संचालक मण्डल बैठक में संचालक मण्डल के सदस्यों एवं भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त रजिस्ट्रार कार्यालय सहकारी समितियां, बीकानेर द्वारा जानकारी में लाया गया कि बीकानेर में संचालित सरस बूथों पर सरस उत्पाद के अलावा अन्य संस्था/ कम्पनी के दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की बिकी हो रही है।
जिस पर उरमूल प्रबंध संचालक बाबूलाल विश्नोई ने संचालक मण्डल सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संघ स्तर पर एक निरीक्षण कमेटी का गठन कर उन सरस बूथों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जायेगा, जो सरस के दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के अलावा अन्य संस्था/ कम्पनी के दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद विक्रय करते हुए पाये गये। संचालक डल में रखे गये अन्य प्रस्तावों पर भी विचार कर निर्णय लिये गये।
उरमूल संघ के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ द्वारा बताया गया कि उक्त बैठक में 12 प्रमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को संघ की प्राथमिक सदस्यता दी गई। उक्त बैठक में हेतराम विश्नोई, शंकरलाल, रामजस राजेश कुमार, रामनारायण, उरजाराम, प्रभुराम एवं आरसीडीएफ प्रतिनिधि एस.एन. पुरोहित उपस्थित रहे।