बीकानेर, 18 जुलाई 2022 सावन के पहले सोमवार को बीकानेर के शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज के साथ शिव की पूजा अर्चना की गई। आज ब्रह्म बगीचा में स्थित मुक्ति नाथ महादेव मंदिर में पैरा ओलंपियन श्यामसुंदर स्वामी ने अपने परिवार सहित 51 किलो दुग्ध अभिषेक वह एक हजार गुलाब के फूलों का अभिषेक का आयोजन किया गया महादेव अभिषेक की पूजा अर्चना में बिलपत्र फल फूल व अनेक विधाओं से मुक्तिनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की गई श्याम सुंदर ने अपने परिवार सहित महादेव अभिषेक की पूजा अर्चना के बाद पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों के खुशहाली की कामना की दुग्ध अभिषेक के पश्चात 1000 गुलाब के पुष्पों का अभिषेक कर महादेव का श्रंगार किया गया इस मौके पर तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, नंदकिशोर रामावत, भगवानदास रामावत, बृज गोपाल जोशी, रतन माली, सब इंस्पेक्टर मुनिया माली, सहित अनेक खेलों के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।