श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 30 जुलाई। श्री डूंगरगढ़ उप खंड के ग्राम मोमासर में शनिवार को सेवा भारती की ओर से संचालित संस्कार केंद्र व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का सेवा भारती के पदाधिकारियो ने अवलोकन किया।
सेवा भारती जिलामंत्री सुभाष चंद्र शास्त्री ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से वृक्षा रोपण किया गया, इस अवसर पर सेवा भारती विभाग प्रकल्प प्रमुख सोमनाथ जी ने बताया कि बालिकाओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देकर सबल व संस्कार युक्त बनाना सेवा भारती का उद्देश्य हो। इस अवसर पर विभाग मंत्री लक्ष्मीनारायण भादू ने संस्कार केंद्र के विद्यार्थियों को देश भक्ति की कहानियां सुनाई व उन्होंने बताया कि देशभक्ति का अर्थ अपने देश के विकास, उसकी गरीमा को बढ़ाने में सकारात्मक भूमिका निभाना एवं आवश्यकता पड़े तो अपने देश के लिए मर-मिटने के लिए तैयार रहना ही देश प्रेम है। इस अवसर पर सेवा भारती जिला अध्यक्ष इंद्र जी तापडिया ने वृक्षा रोपण कार्यक्रम में बताया की पेड़ न केवल हमें ऑक्सीजन देते है , बल्कि फल, लकड़ी, फाइबर, रबड़ आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं, इसके साथ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते है।
इस अवसर पर सेवा भारती श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष रामवतार मूंधड़ा ने विद्यार्थियों को पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर मोमासार सेवा भारती अध्यक्ष ओम जी बाफना, बनवारीलाल जी प्रजापत, सिलाई प्रशिक्षिका विद्या देवी, रतनाराम जी, रेवंतराम जी भी उपस्थित रहे।
अंत में सेवा भारती जिला सह मंत्री कुंभाराम जी घिंटाला ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।