नगर निगम की कार्यवाही:
बीकानेर, 4 जुलाई। नगर निगम क्षेत्राधिकार में प्लास्टिक सामग्री की रोकथाम के लिए गठित दल द्वारा सोमवार को उपायुक्त एवं राजस्व अधिकारी अल्का बुरड़क के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए 19 हजार 545 किलो प्रतिबंधित पाॅलीथीन जब्त की।
कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक नेक मोहम्मद, हितेश यादव, वरूण प्रताप सिंह भदौरिया, सहायक अग्निशमन अधिकारी रेवंत सिंह शेखावत तथा कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा साथ रहे।
दल द्वारा रानी बाजार गुरूद्वारा क्षेत्र स्थित महेन्द्र कुमार गुप्ता के घर के अन्डरग्राउण्ड में बड़े स्तर पर पोलिथिन व प्लास्टिक का गोदाम में औचक छापा मारा तथा कार्यवाही करते इतनी बड़ी मात्रा में पाॅलीथीन जब्त की।
निगम आयुक्त गोपाल राम बिरड़ा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ऐसी कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया है।