हरियाली अमावस्या के मौके पर आरसीपी कॉलोनी में किया पौधारोपण
बीकानेर 28 जुलाई। सावन के पावन महीने में हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर आरसीपी कॉलोनी मैं विभिन्न स्थानों पर 51 पेड़ लगाए गए । और आए हुए अतिथियों ने इन पेड़ो से होने वाले लाभ और पर्यावरण के लिए इनकी कितनी महता हैं उनके बारे मे अवगत कराया । जिनमे हनुमान सिंह जी , प्रेमलता, मैना, भानु प्रताप सिंह, राजकरण, अनिल आदि विशिष्ठ और पर्यावरण प्रेमी महानुभव शामिल रहे ।


