बीकानेर, 29 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरे देश में वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संयोजक और सह सयोंजकों की घोषणा की गई है।
जिलाध्यक्ष सिंह ने जिला उपाध्यक्ष डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया को अभियान का संयोजक तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पारीक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल को सहसयोंजक नियुक्त किया है।
सिंह ने बताया कि “हर घर तिरंगा” कार्यक्रमों की योजना और क्रियान्वयन हेतु प्रदेश समिति में सांसद एवं प्रदेश महामंत्री दिया कुमारी को प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है ।
जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है। उन्होंने बताया कि 09 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलने वाले “हर घर तिरंगा” उत्सव में पार्टी द्वारा अनेक कार्यक्रम तय किए गए हैं जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा रैली, गोष्ठी, प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान इत्यादि कार्यक्रम सम्मिलित रहेंगें।