बीकानेर 31 जुलाई। हसनैन पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट एंव प्रबंधन कमेटी द्वारा ट्रस्ट परिसर में ई लाइब्रेरी का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी पीर सैय्यद अमीन शाह, हाजी मोहम्मद जफर भाटी एंव समाजसेवी मो. यूनुस छींपा ने फीता काटकर किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिरोज भाटी ने बताया कि आज हुवे कार्यक्रम में सवर्प्रथम लाइब्रेरी के शुभारंभ होने से पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट सैय्यद अनवर अली की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें इस कार्य में सहयोग करने वाले भामाशाह मोहम्मद यूनुस छींपा एंव हाजी सिराजुदीन कादरी को सांफ़ा, स्मृति चिन्ह एंव माला पहनाकर स्वागत किया। इनके अलावा दाऊदसर सरपंच सफी मोहम्मद ढूढी, ठेकेदार माशूक अहमद, पार्षद प्रतिनिधि अकबर अली खादी एंव सलावत खां गौराण का भी स्वागत अभिनंदन हुआ।
ट्रस्ट चेयरमैन पीर सैय्यद जफर शाह ने कहा कि इस कोम को शिक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत है हम सबको मिलकर समाज के विद्यार्थियों को आगे लाने की नीति पर कार्य करना होगा इसी क्रम में आज हम सबने आम सहयोग से लाइब्रेरी का आगाज किया है जिससे प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले समाज के छात्रों को काफी मदद मिलेगी। इसी क्रम में आगामी दिनों में ट्रस्ट बाहर से आकर यहां पढ़ने वाले युवाओं के लिए छात्रावास बनाने की योजना भी बनाई जा रही है।
प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष सैय्यद अख्तर अली ने कमेटी द्वारा अभी तक किये गए कार्यो का लेखा जोखा प्रस्तुत किया साथ ही ट्रस्ट में आगामी दिनों ने होने वाले विकास कार्यो हेतु सुझाव भी लिए।
सचिव हाजी नवाब अली कायमखानी एंव अब्दुल वाहिद ने बताया कि आज आरम्भ हुई इस लाइब्रेरी में 32 छात्र एक साथ बैठकर अपनी तैयारी कर सकते है अभी तक ऑन एंव ऑफ लाइन से काफी फॉर्म आये है जल्द ही ट्रस्ट कमेटी इस लाइब्रेरी को एक बड़ा रूप देकर ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को लाभान्वित करेगी। इस लाइब्रेरी के लिए एक वार्डन भी नियुक्त किया गया है इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में रहे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी इन छात्रों को समय समय पर कोचिंग भी दी जाएगी।
एडवोकेट सैय्यद अनवर अली ने अंत मे धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे ट्रस्ट को हॉल निर्माण हेतु विधायक कोटे से 25 लाख रुपये देने पर स्थानीय विधायक एंव शिक्षा मंत्री डॉ बी ड़ी कल्ला का आभार जताया।
कार्यक्रम में इनके अलावा एड. अनवर दाउदी, गुलाम मुस्तुफा, पूर्व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मो. सलीम पड़िहार, शेरू शाह, नासिर सुलेमानी, डॉ. एम अबरार पंवार, मो. इक़बाल, उमरदराज पठान, रफ्तार खान, हाजी मोहम्मद भाई, पार्षद आजम अली, यूनुस अली, लियाकत अली ठेकेदार, रमजान मुगल, अमजद अब्बासी, पीर अमीन शाह, मोहम्मद मूसा, बरकत रंगरेज, एड. असरफ उस्ता, जावेद सिद्दकी, रोशन बागवान, बाबू भाई बिसायती, मुश्ताक अली, महबूब रंगरेज, कुँवर नियाज मुहम्मद, मंजूर अली, ताहिर अली,