बीकानेर 05 जुलाई। बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र राव,प्रदेश महासचिव पृथ्वीराज यादव,राष्ट्रीय कौर कमेटी सदस्य मदनमोहन चतुर्वेदी की सहमति से शान्ति लाल सोलंकी को प्रदेश महामंत्री राजस्थान बजरंग सेना मनोनीत किया । बजरंग सेना राष्ट्रीय कौर कमेटी सदस्य मदनमोहन चतुर्वेदी ने बताया शान्ति लाल सोलंकी के संस्कार, नम्रता,राष्ट्रहित, हिन्दू समाज के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति भावनाओं को देखते हुए प्रदेश महामंत्री राजस्थान बनाया जाता है आशा करते है कि आप गौ रक्षा, धर्म रक्षा, देश की पवित्र नदी गंगा,नर्मदा, यमुना स्वस्छ सुरक्षा, नारी सुरक्षा,हिंदू राष्ट्र की स्थापना करने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे । शान्ति लाल सोलंकी का मनोनय होने पर सोलंकी ने कहा मदन मोहन चतुर्वेदी का ह्रदय से आभार, आप सभी के सहयोग से जो ज़िम्मेदारी संगठन व हिन्दु समाज ने दी उन सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन सदैव तत्पर रह कर किया व अब जो विश्वास संगठन ने व्यक्त किया है उस पर भी खरा उतरने का पूर्ण प्रयत्न आप सभी के सहयोग से करूँगा, बजरंग सेना के राष्ट्रीय कौर कमेटी व सदस्य सहित सभी पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की ।