कलक्टर, महापौर सहित 500 गणमान्य लोगों के बांधा रक्षा सूत्र, दिलाया संकल्प

0
155

ब्रह्माकुमारी ई.वि. के क्षेत्रीय केन्द्र में रक्षा बंधन उत्सव

बीकानेर, 11 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज की ओर से आयोजित रक्षाबंधन सप्ताह व पर्व गुरुवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल व नगर निगम महापौर सुशीला कंवर सहित करीब 500 गणमान्य लोगों, केन्द्र के अनुयायियों के रक्षासूत्र बांधने के बाद संपन्न हुआ। सुबह सात बजे से शाम तक केन्द्र में रक्षाबंधन के उत्सव के कारण मेcले का सा माहौल था।


केन्द्र प्रभारी बी.के.कमल बी.के.मीना व बी.के.रजनी व बी.के.राधा भगवान शिव आकृति की सुनहरी, लाल कसुम्बल धागे में पिरोई हुई व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विशेष तौर पर तैयार की गई तिरंगे धागे की राखी बांधी तथा हिन्दी व अंग्रेजी में शुभ संकल्प के कार्ड प्रदान कर संकल्प का स्मरण दिलाया।

क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज की प्रभारी बी.के.कमल ने संदेश में कहा कि रक्षाबंधन पर्व हमें तमोगुणी प्रवृतियों व विचारों को त्याग कर सद््गुणों, सद््विचारो व सद्् संकल्पों के साथ जीने के साथ शांति,सद््भावना, सौहार्द की परम्परा की रक्षा करने की प्रेरणा देता है। भाल पर लाल कुंमकुंम का तिलक व उस पर अक्षत हमें सात्विक प्रवृति, मानवीय, आध्यात्मिक मूल्यों को अक्षय रखते हुए आत्म-चिंतन, आत्म मनन करते हुए बिना किसी नशे, व्यसन के जीवन व्यापन करने का संदेश देता है। शिव आकृति की राखी सत्यम, शिवम्, सुन्दरम् के साथ निराकार बिन्दू स्वरूप् परमात्मा का स्मरण दिलाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here